
संगीता शर्मा पेशे से ब्यूटीशियन, पिछले वर्षो से समाज सेविका के रूप में गरीब लोगो की मदद करती रही है और निरंतर करती रहेंगी क्योकि समाज का जो पिछड़ा तबका है उन्हें आगे आने का कुछ कुछ करने का मौका नहीं मिल पता है हमारा ये प्रयास है की सारे लोग स्वालबी बने !
राजमंदिर वार्ड अंतर्गत स्थित रामघाट बालिका विद्यालय में नि:शुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर पार्षद अजीत सिंह के निर्देशन में राजलक्ष्मी सेवा संस्थान एवं रामघाट बालिका विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। यह शिविर अगले एक महीने तक के लिए आयोजित किया गया है। जिसके माध्यम से लगभग १०० छात्राओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है।
हमारा ये प्रयास है की माननीय प्रधान मंत्री जी की सोच बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की ही तरह हर बेटी इस लायक बन जाये की वो खुद से अपना स्वरोजगार कर सके ! इसी सोच को लेकर राजलक्ष्मी सेवा ब्युटिशियन की ट्रेनिंग मुफ्त में दे रही है! अब तक सैकड़ो लड़किया हमारी दी गयी शिक्षा से आत्मनिर्भर बन चुकी है !
राजलक्ष्मी सेवा संस्थान के तत्वाधान में विगत कुछ वर्षो से आर्थिक रूप से पिछड़ी लड़कियों और महिलाओ के उत्थान के लिए वृहत पैमाने पर कार्य किया गया. राजलक्ष्मी सेवा संस्थान ब्युटिशियन ट्रेनिंग के कार्य को सफलतापूर्वक संचलित कर रहा है !
राजलक्ष्मी सेवा संस्थान जिनकी संगीता शर्मा अध्यक्ष है , निशुल्क ब्यूटिशियन ट्रेनिंग का संचालन किया जाता है ! अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे !
आप हमसे किसी भी तरह से संपर्क कर सकते हैं जो आपके लिए सुविधाजनक है। मैं व्हाट्सप या ईमेल के माध्यम से 24/7 उपलब्ध हूं। आप नीचे एक त्वरित संपर्क फ़ॉर्म का भी उपयोग कर सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से मेरे कार्यालय में जा सकते हैं।
Power with by Girfa IT Services2018. All Rights Reserved